इन सात राज्य में बंद रहेंगे 10 जुलाई को स्कूल कॉलेज , बैंक और कार्यालय

http://currentnewsallindia.blogspot.com/2024/06/7.html Current NEWS hi 2024-6-26 इन सा राज्य में बंद रहेंगे 10 जुलाई को स्कूल कॉलेज , बैंक और कार्यालय । holiday school, college closed सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के कारण 10 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
Published from Blogger Prime Android Appहाइलाइट 
  • चुनाव के कारण सात राज्यों में अवकाश घषित
  • अवकाश के दिन भी मिलेगा कर्मचारी को पैसा 

किन राज्यों में रहेगा अवकाश 

10 जुलाई को चुनाव के चलते उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में चुनावी क्षेत्रों में अवकाश रहेगा। 
हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान के कारण इन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाताओं के लिए सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों के लिए 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश दे दिया गया है। इस दिन का कर्मचारी का पैसा नहीं कटेगा।

अवकाश के दिन भी मिलेगा कर्मचारीयों को पैसा 

10 जुलाई को कर्मचारीका पैसा बल्कि उनका पैसा उनके वेतन में जुड़ जाएगा । इसके अलावा इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता जो अन्य स्थानों में काम कर कर रहे हैं, उनके लिए भी विशेष आकस्मिक अवकाश का प्रावधान है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

8 मार्च 2025 breking news Bigapur

Karnataka Budget 2025

Goa Tourism Minister Rohan Khaunte Acquitted In Illegal Mining Case