नीट पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश STF ( special task force) ने ग्रेटर नोडा के नीमका गांव के रहने वाले रवि अत्रि को गिरफ्तार किया है.
नीट पेपर लीक होने के देशभर की परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी बीच नीट यूजी 2024 परीक्षा (NEET UG paper 2024) के लीक होने के मामले की कथित मास्टरमाइंड रवि अत्री को एसटीएफ में गिरफ्तार किया है।
इससे पहले भी लिख करने में इसका हाथ रहा।
रवि अत्री के बारे में बताया जा रहा है कि यह पहले भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लिक करने में ने में इसका हाथ रहा है। रवि अत्रि को 2012 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक करने में उसकी कथित भूमिका के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार भी किया था ।
रवि अत्रि PGI रोहतक में लिया था दाखिला
रवि अत्रि के परिवार ने 2007 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए रवि अत्री को कोटा भेजा था । 2012 में रवि अत्री ने परीक्षा पास कर ली और PGI रोहतक में दाखिला ले लिया । इसके बाद चौथे साल की परीक्षा में शामिल नहीं हुआ । अधिकारियों का कहना है कि अब वह परीक्षा माफियाओं के साथ मिल चुका था।