Hot Posts

रतन टाटा के नाम से जानी जाएगी जगीरोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी, असम सरकार का फैसला

राहुल और अखिलेश ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई के बहाने इशारे ही इशारे में क्या कह गए पूरी न्यूज़ पढ़ें । Current News Loksabha

राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के पास राजनीतिक सत्ता है, लेकिन विपक्ष देश की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है। इस बार विपक्ष देश की आवाज का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
Published from Blogger Prime Android App
लोकसभा में बुधवार को उनका चुनाव ध्वनि मत से
बीजेपी सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।   विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी। बाद में नेता सदन और नेता विपक्ष ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के आसन तक लेकर गए ।इसके बाद पीएम मोदी और  विपक्ष के नेता ने उन्हें लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। इनके साथ-साथ अन्य नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी। इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव तंज कसते हुए भी नजर आए।
हाइलाइट 
  • राहुल गांधी कहा,''अध्यक्ष जी विपक्ष आपको आपके काम में मदद करेगा.हम चाहते हैं कि सदन ठीक से काम करे।
  • अखिलेश ने आगे कहा कि आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो। हम आपके हर न्याय संगत फैसले के साथ खड़े हैं। 

राहुल गांधी  बोले


18 वी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के पास राजनीतिक सत्ता है, लेकिन विपक्ष देश की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है । इस बार विपक्ष देश की आवाज का प्रतिनिधित्व कर रहा है । राहुल गांधी कहा,''अध्यक्ष जी विपक्ष आपको आपके काम में मदद करेगा.हम चाहते हैं कि सदन ठीक से काम करे। राहुल गांधी ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि विपक्ष को सदन में जनता की आवाज को उठाने दिया जाए। मुझे विश्वास है कि आप हमें अपनी आवाज और जनता की आवाज को उठाने का मौका देंगे। ''

 अखिलेश यादव का इशारा 


 समाजवादी पार्टी के प्रमुख  अखिलेश यादव ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा,''प्रधानमंत्री जी और हमारे साथी नेता विपक्ष ने आपको बधाई दे चुके हैं. आपको पांच साल सदन चलाने का अनुभव रहा है। साथ ही आपको पुराने और नए दोनों सदन का अनुभव है । जिस पद पर आप बैठे हैं उससे कई गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं । हम सब यही मानते हैं कि बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा और लोकसभा अध्‍यक्ष के रूप में हर सांसद और हर दल को सम्‍मान देंगे। निष्‍पक्षता इस महान पद की महान जिम्‍मेदारी है.।'

अखीलेश यादव सांसदों के निलंबन की दिलाई याद


अखिलेश ने आगे कहा कि आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो। हम आपके हर न्याय संगत फैसले के साथ खड़े हैं। मैं इस नए सदन में पहली बार आया हूं। मुझे लगा कि स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची है, मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं वहां कुर्सी और ऊंची है,नया सदन में पत्थर तो ठीक लगा है, सबकुछ अच्छा लगा है। लेकिन कुछ दरारों में कुछ सीमेंट अभी भी लगा हुआ दिख रहा है. मुझे उम्मीद है कि आप जितना सत्ता पक्ष को मौका देंगे उतना ही विपक्ष को भी मौका देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ