कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी जुड़ गया है । कपिल पाजी और माही के बाद हिटमैन टीम इंडिया को ICC ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतने के तुरंत बाद रोहित ने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट से संन्यास (Rohit Sharma Retirement) लेने का एलान कर दिया ।
![]() |
रोहित शर्मा |
सन्यास का जिक्र होने पर कैप्टन रोहित का दार्शनिक अदाज
इंडियन क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की है. इसके बाद टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ((Rohit sharma)) का दार्शनिक अंदाज सामने आया है. रोहित ने कहा कि मैं बिलीव करता हूं कि जो लिखा है, वो होकर रहेगा. मुझे लगता है कि जो हुआ है, वो पहले से लिखा था. लेकिन मैच से पहले ये पता नहीं होता कि क्या लिखा है. यही तो खेल है, यही गेम है. नहीं तो हम लोग आराम से आते कि लिखा ही है।
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान ने संन्यास को लेकर वजह क्या बताई कि फैंस इसे "गंभीर तरीके" से डिकोड करने में लगे ।
शनिवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की खिताब जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया, तो एक बार को फैंस चौंक गए. इस खबर पर चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि रवींद्र जडेजा ने भी रविवार को अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह दिया. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस से इतर रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा बयान दिया कि फैंस ने इसका रिश्ता गौतम गंभीर से निकाल लिया. अब यह तो आप जानते ही हैं कि फैंस तो फैंस ही होते हैं. और सोच कहीं तक भी जा सकती है. बहरहाल, इसमें कितनी सच्चाई है, इसका जवाब तो समय ही देगा या फिर रोहित और गंभीर. लेकिन यह भी सही है कि इनकी तरफ से तो जवाब आने से रहा. भला बेतुकी बातों पर कहां सफाई दी जाती है, लेकिन फैंस की सोच को भी सामने लाना ही पड़ेगा. बहरहाल, आपको रोहित के बयान और फैस की प्रतिक्रिया के बारे में बता देते हैं.
0 टिप्पणियाँ