![]() |
डीएसपी कृपाशंकर कन्नौजिया |
हाइलाइट्स
- उन्नाव के बीघापुर सर्किल में Posted थे डीएसपी कृपाशंकर कन्नौजिया
- सहयोगी महिला सिपाही के प्रेम में पड़ गये थे
- कानपुर के होटल में पकड़े गए तो पुलिस विभाग का ऐक्शन
- गोरखपुर पीएसी में बतौर प्रथम कांस्टेबल वापस भेजा गया
घर में काम बताकर ली छुट्टी
घर में कम बात कर छुट्टी तो ली लेकिन घर नहीं पहुंचे । यह बातजुलाई 2021 की है। कृपाशंकर कन्नौजिया उस दौरान उन्नाव जिले की बीघापुर सर्किल में तैनात थे। सहयोगी महिला सिपाही के साथ उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था । इश्क में डूबे C.O साहब ने घर में जरूरी काम बताकर 6 जुलाई को अपने कप्तान से छुट्टी ली। लेकिन घर नहीं पहुंचे। घरवालों ने उनके फोन पर संपर्क किया लेकिन बात नहीं हो पाई। घबराई पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्नाव के एसपी से संपर्क किया। डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी की गुमशुदगी की सूचना ने साहब को चिंता में डाल दिया। उनकी तलाश के लिए जिले की सर्विलांस टीम के साथ अन्य पुलिस टीमों को लगा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ