U.P किरायेदारों के मकान मालिकों के लिए जरूरी खबर

 C.M योगी आदित्यनाथ ने स्टांप और रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि इसका उपाय निकाल कर जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा, योगी आदित्यनाथ ने रेंट एग्रीमेंट के स्टांप रजिस्ट्रेशन शुल्क को कम करने के भी निर्देश दिए।



Tency Stamp duty : CM योगी आदित्यनाथ ने स्टांप और रजिस्ट्रेशन की online व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि इसका मसौदा बना कर जल्द निर्णय करवाया जाए। C.M योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आवासीय, अनावासीय और व्यावसायिक संपत्ति के किराए एग्रीमेंट के स्टाम्प रजिस्ट्रेशन शुल्क को कम करने के भी निर्देश दिये। इसके लिए एग्रीमेंट की प्रक्रिया को आसान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ लिविंग, बेहतर रिकॉर्ड और डाटा manegement के लिए स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन की online व्यवस्था आज की आवश्यक्ता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नियम 2024 के अंतर्गत मौजूद रजिस्ट्रेशन के कोडिफिकेशन, ई-रजिस्ट्रेशन और ई-फाइलिंग की संपूर्ण व्यवस्था पारदर्शी हो। ई-रजिस्ट्रेशन का कार्य सरकारी संस्थाओं और रेरा प्रमाणित संस्थाओं के माध्यम से कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई- रजिस्ट्रेशन के तहत फेज-1 में सरकारी एजेंसियों यानी विकास व औद्योगिक प्राधिकरणों को सेल डीड, एग्रीमेंट एवं लीज डीड क लिए मंजूरी प्रदान की जाए। सरकारी एजेंसियों के नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण और स्वीकृति दी जाए, साथ ही पार्टियों का फोटो और हस्ताक्षर  भी डिजिटली या इलेक्ट्रॉनिकल रूप से किया जाना चाहिए।

खराब इंजन को सुधारने के लिए रेलवे पुल पर लटक कर पहुंचे इंजन के पास

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

8 मार्च 2025 breking news Bigapur

Karnataka Budget 2025

Goa Tourism Minister Rohan Khaunte Acquitted In Illegal Mining Case