Dibrugarh Train Accident: यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा पर योगी का आदेश

 Dibrugarh Train Accident: यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 4 की मौत, 20 घायल 

Dibrugarh Gonda Train Accident: घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. अभी तक इस दुर्घटना में 4 पैसेंजर के मौत की बात सामने आई है. झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ये हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है। एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.

रेलवे ने इश्यू किया हेल्पलाइन नंबर

  • Commercial Control : 9957555984
  • Furkating (FKG): 9957555966
  • Mariani (MXN): 6001882410
  • Simalguri (SLGR): 8789543798
  • Tinsukia (NTSK): 9957555959
  • Dibrugarh (DBRG): 9957555960

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

8 मार्च 2025 breking news Bigapur

Karnataka Budget 2025

Goa Tourism Minister Rohan Khaunte Acquitted In Illegal Mining Case