अब व्हाट्सएप पर मिलेगा बिजली की समस्याओं का समाधान


 अपने बिजली विभाग में जो पंजीकृत नंबर कराया है उसे पर हेलो लिख करके भेजें अब आपको अलग-अलग विकल्प मिलेंगे 

बिजली समस्याओं के समाधान के लिए अब उपभोक्ताओं को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि पावर कॉरपोरेशन ने घर बैठे बिजली समस्याओं की जानकारी देने के लिए अलग-अलग नंबर उपलब्ध कराए हैं । जिस पर पंजीकृत नंबर से हेलो लिखकर भेजने पर हमें अलग-अलग तरीके के ऑप्शंस मिलेंगे । 

मीटर बदलना या तार जुड़वाने जैसी समस्याओं पर भी लोगों को  बिजली विभाग के कार्यालयो के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए पावर कारपोरेशन ने नंबर जारी किए हैं जिन पर मैसेज करके हम अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं ।

पावर कॉर्पोरेशन ने अलग-अलग खण्डों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए है । 

उन्नाव जनपद‌‌ मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में आता इसलिए यहां का व्हाट्सएप नंबर 8010924203 जारी किया गया है । आपको यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आप जिस नंबर से मैसेज आपका वह मैसेज विद्युत विभाग में रजिस्टर्ड होना चाहिए ।

बिजली का बिल जमा करने पर भी सुविधा मिल पाएगी। 

उन्नाव जनपद में पांच वितरण खंड है जिनके अलग-अलग नंबर नीचे दिए गए हैं। 

जनपद में वितरण खंड-पांच

 ■ शहर, पुरवा, हसनगंज, बांगरमऊ व मगरवारा गोकुलबाबा (शुक्लागंज)

 ■उपभोक्ता-लगभग 5.60 लाख (घरेलू, कामर्शियल, ट्यूवबेल व औद्योगिक क्षेत्र)

 ■ बिजली उपकेंद्र-33/11 केवी के 52 सबस्टेशन अलग 


अलग वितरण निगमों के व्हाट्सएप नंबर पश्चिम विद्युत वितरण निगम लिमिटेड-7859804803 मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड-8010924203 दक्षिण विद्युत वितरण निगम लिमिटेड-8010957826 पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड-8010968292 केस्को-8287835233

अलग-अलग विद्युत वितरण निगमों के व्हाट्सएप नंबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

8 मार्च 2025 breking news Bigapur

Karnataka Budget 2025

Goa Tourism Minister Rohan Khaunte Acquitted In Illegal Mining Case