STF व बीघापुर पुलिस ने मिलकर दो चोरों को गोली मार कर घायल किया वीडियो जारी । Current news

 बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के इंदामऊ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 20 सितंबर को तमंचा के बल पर किसान से 40 हजार लूटने वाले दो सदस्यों से पुलिस की हुई कैंची मोड बीघापुर रेलवे स्टेशन पर मुठभेड़। एसटीएफ व बीघापुर पुलिस ने घेराबंदी कर गोली मारकर दोनों को किया घायल । अस्पताल बीघापुर में कराया भर्ती । पकड़े गए युवक अचलगंज के लूट में भी शामिल रहे।



आज दिनांक 28.09.2024 को समय करीब 06:20 बजे क्षेत्राधिकारी महोदय बीघापुर मय थाना बीaघापुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के साथ चोरों एवं लुटेरों की सुरागरसी पतारसी कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर बीघापुर रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास चमियानी रोड पर चमियानी की तरफ से आते हुए बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए तथा एक बदमाश मौके से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में घायल उक्त दोनों बदमाशों की पहचान क्रमशः चंद्रकेश एवं अमरेश निवासीगण प्रतापगढ़ के रूप में हुई है , जिन्होंने पूछताछ के दौरान थाना अचलगंज में 45,000 रुपए की लूट एवं थाना बीघापुर में दिनांक 20.09.2024 को 40,000 रुपए की लूट कारित करना स्वीकार किया है एवं उनके कब्जे से लूट के ₹13,500 मौके पर बरामद हुए हैं तथा साथ ही दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों घायलों को 100 बेड अस्पताल बीघापुर में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया है एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

8 मार्च 2025 breking news Bigapur

Karnataka Budget 2025

Goa Tourism Minister Rohan Khaunte Acquitted In Illegal Mining Case