यूपी में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढंका

  •  12 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला
  • संभल-शाहजहांपुर में हाई अलर्ट
  • <
        

    इस बार  64 साल बाद होली रमजान के जुमे के दिन है। इससे पहले 1961 में 4 मार्च को होली और रमजान का शुक्रवार (जुमा) साथ-साथ था। होली के त्योहार में किसी भी प्रकार का विघ्न न पढ़ें , इसके लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। प्रदेश के 12 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है।


    मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है जिससे उन्हें रंग से बचाया जा सके । 

    सबसे ज्यादा शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। यहां लाट साहब के जुलूस के लिए पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने