8 मार्च 2025 breking news Bigapur
ग्राम राजापुर गढेवा में अरुण कुमार शुक्ला उर्फ बबुआ शुक्ला के घर में आज रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात की *स्थान:* [ ग्राम राजापुर गढ़ेवा थाना क्षेत्र बीघापुर जिला उन्नाव] *विवरण:* [ग्राम राजापुर गढेवा में अरुण कुमार शुक्ला उर्फ बबुआ शुक्ला के घर में आज रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात की चोर छत के रास्ते से घर में प्रवेश करते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं ।] *नुकसान:* [घर के कमरों के ताले थोड़े गए वह एक बक्से का लॉक तोड़कर उससे जरूरी समान को गायब किया गया । एक अटैची जिसमें लगभग 25,000 रुपए थे और गहने गायब है एक अलमारी का लाक तोड़ा गया जिससे नगदी व जेवरात गायब है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें