मम्मी ने बच्चे की आइसक्रीम खा लिया तो बच्चे ने पुलिस को फोन कर दिया

 सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना घटना अमेरिका के विस्कॉन्सिन की है. यहां पर 4 मार्च को पुलिस अधिकारी गार्डिनियर और ओस्टरगार्ड को 911 पर एक कॉल आया. कॉल पर आवाज़ एक चार साल के बच्चे की थी. उसने गुस्से में बताया कि मेरी मां बुरी हरकतें कर रही हैं. उन्हें जेल भेज दीजिए. पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस की और बच्चे के घर पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने जो देखा, वो बिल्कुल ही अलग नज़ारा था.



मां ने खा ली थी आइसक्रीम
पुलिस ने फोन पर ही मां से पूछा था कि मामला क्या है, जिस पर उसने बताया था कि उन्होंने आइसक्रीम खा ली थी. हालांकि अधिकारी मौके पर सिर्फ इसलिए पहुंचे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामला आइसक्रीम खाने से ही जुड़ा है या कुछ और. पहले तो बच्चा नाराज़ था क्यों मां ने आइसक्रीम खाई थी लेकिन बाद में उसने कहा कि वो नहीं चाहता कि मां इसके लिए जेल जाए. इसके दो दिन बाद पुलिस दोबारा आई और उसे आइसक्रीम देकर सरप्राइज़ किया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

8 मार्च 2025 breking news Bigapur

Karnataka Budget 2025

Goa Tourism Minister Rohan Khaunte Acquitted In Illegal Mining Case