सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल । पूरी NEWS यहां पर पड़े

 सस्ता मिल सकता है पेट्रोल डीजल अगर यह जीएसटी के दायरे में लाया जात है । क्योंकि जीएसटी की अधिकतम दर 28 प्रतिशत है।



क्यों सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा की गुड्स एंड सर्विसेज को GST के दायरे मिलना चाहती हैं। अब राज्यों को इसके बारे में फैसला लेना है और वे साथ आकर दरें तय करें ।

पेट्रोल डजल  GST के दायरे में लाने से कैसे कम होंगी कीमत 

पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी {एक्साइज ड्यूटी को एक्साइज टैक्स भी कहा जाता है. यह देश के अंदर गुड्स के प्रॉडक्शन और उसकी बिक्री पर केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स है. यह एक तरह का अप्रत्यक्ष टैक्स है. एक्साइज ड्यूटी को अब सेंट्रल वैल्यू ऐडेड टैक्स (CENVAT) भी कहा जाता है.} लगाई जाती है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा वैट वसूला जाता है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमीशन मिलाकर अंतिम कीमत आती है.
उदाहरण के लिए वर्तमान समय में दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 55.46 रुपये है. इस पर 19.90 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 15.39 रुपये का वैट लगता है. इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमीशन क्रमश: 20 पैसे और 3.77 रुपये लगता है. ऐसे में अंतिम कीमत 94.72 रुपये निकलकर आती है.

वहीं, दिल्ली में डीजल का बेस प्राइस 56.20 रुपये है. इस पर 15.80 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 12.82 रुपये का वैट लगता है. इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमीशन क्रमश: 22 पैसे और 2.58 रुपये लगता है. ऐसे में अंतिम कीमत 87.62 रुपये होती है।

GST के दायरे में लाने पर 20 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

8 मार्च 2025 breking news Bigapur

Karnataka Budget 2025

Goa Tourism Minister Rohan Khaunte Acquitted In Illegal Mining Case