Hot Posts

रतन टाटा के नाम से जानी जाएगी जगीरोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी, असम सरकार का फैसला

U.P गांव की चमकेगी किस्मत , पढ़े योगी का नया आदेश

http://currentnewsallindia.blogspot.com/2024/06/up_25.html Current NEWS hi 2024-6-25 U.P गांव की चमकेगी किस्मत , पढ़े योगी का नया आदेश मुरादाबाद और बरेली के गांवों की चमकेगी किस्मत, योगी सरकार ने शहरों का दायरा बढ़ाने की दी मंजूरी योगी सरकार ने  बरेली और मुरादाबाद का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। बरेली के 35 और मुरादाबाद के 71 गांवों को शामिल किया जाएगा।
Published from Blogger Prime Android App

कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला 

U.P सरकार ने पश्चिम यूपी के दो विकास अधिकरण बरेली और मुरादाबाद का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। बरेली में 35 और मुरादाबाद में 71 गांवों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ।

बरेली के 35 गांव के लिए लिया गया फैसला 

बरेली विकास प्राधिकरण का गठन अप्रैल 1977 हुआ था, उस समय इसमें 198 गांवों को शामिल किया गया था। साल 2008 में बरेली विकास प्राधिकरण की सीमा में जरूरत के आधार पर 66 गांवों को शामिल किया गया। इनमें से 49 गांव नगर निगम बरेली, एक नगर पंचायत रिठौरा, एक नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, एक नगर पंचायत भिटौरा नौगवा उर्फ फतेहगंज पश्चिमी में शामिल हो जाने से बरेली विकास क्षेत्र में 212 गांव ही बचे। बरेली विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र सीमा विस्तार की जरूरत होने से तहसील सदर के 5, आंवला के 14 और फरीदपुर के 16 गांवों यानी कुल 35 गांवों को बरेली विकास प्राधिकरण की सीमा में शामिल करने का फैसला किया गया है।

मुरादाबाद के 71 गांव के लिए लिया गया या फैसला

 मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का गठन जून 1982 में किया गया था। नगर पालिका सीमा में आने वाले और विनयिमित क्षेत्र के 62 गांवों के अलावा आसपास के 118 गांवों को शामिल करते हुए 180 गांवों के साथ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र घोषित किया गया था। मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास प्राधिकरण सीमा क्षेत्र में विस्तार का फैसला किया गया है। इसमें तहसील कांठ के 18 1 गांव, मुरादाबाद के 34, संभल के तीन, अमरोहा के 16 गांवों को विकास प्राधिकरण सीमा में शामिल करने का फैसला किया गया है। मुरादाबाद में कुल 71 गांवों के लिए यह फैसला लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ