घर बनाने के पैसे मिलते ही 11 पत्नियों ने अपने पति को छोड़ दिया , जाने क्या है पूरा मामला।
PM आवास के अकेली ₹40000 की किस्त मिलने के बाद पति और उनके घर वाले परेशान हैं कि 11 पत्नियों ने अपने पति को छोड़ दिया।
![]() |
| Current News |
क्या है पूरा मामला?
उत्तर-प्रदेश हैरान कर देने वाला मामला आया है। हम आपको बता दें, उत्तर प्रदेश महाराजगंज के निचलौला ब्लॉग में पीएम आवास योजना की पहली किश्त मिलते ही 11 महिलाएं अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गईं। इस घटना के बाद प्रशासन इसकी जांच कर रही है।
हम आपको बता दें वर्ष 2034 और 24 मैं 108 गांव मे 2350 लाभार्थियों का चयन हुआ था, इनमें से कुछ महिलाएं भी थी जब पीएम आवास योजना की 40000 की पहली किस्त पहुंची तो 11 पत्नी अपने पति को छोड़कर अपनी प्रेमी के संग फरार हो गई । घर बनाने के लिए पैसे तो मिले लेकिन घर भी उजड़ गया।
परिवार की सदस्य हैं परेशान
इस घटना से पीड़ित परिवारों का कहना है की सभी पत्नीयों के खाते मैं ही पैसा आया था। परिवार के सदस्यों को यह भय सता रहा है । उनका पैसा कोई और ना निकाल लें । इस वजह से परिवार के सदस्य बहुत ज्यादा परेशान भी है ।
दूसरी किस्त पर रोक लगाने की मांग कर रहे
इस घटना से पीड़ित परिवार की सदस्य पीएम आवास की दूसरी किस्त पर रोक लगाने के लिए प्रशासन के पास पहुंचे इस मामले में महाराजगंज के जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्होंने भी आवास बनाने में धनराशि का प्रयोग नहीं किया है, उन्हें लेकर संबंधित बीडीओ को निर्देशित किया है कि जितने भी ऐसे लाभार्थी हैं, उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए और रिकवरी की कार्यवाही भी उनके खिलाफ कर सरकारी धन को वापस लिया जाए ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें