Hot Posts

रतन टाटा के नाम से जानी जाएगी जगीरोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी, असम सरकार का फैसला

Unnao News: बारिश में बह गए उन्नाव के अफसरों के दावे, डीएम आवास के सामने भरा घुटनों तक पानी पढ़े पूरी न्यूज़

Unnao डीएम आवास के सामने घुटनों तक पानी भरा तो नगर पालिका अध्यक्ष के घर को जाने वाली सड़क भी पानी में डूब गई।

Unnao breking news 


गुरुवार रात को उन्नाव में हुई एक घंटे की बारिश ने अफसरों के दावों की पोल खोल दी।

तेज बारिश से जलमग्न हुए रास्ते 

 नाला सफाई में पिछड़ने के बाद पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने 23 जून को दावा किया था कि जो भी नाले बचे हैं उन्हें 15 दिन में साफ करा लिया जाएगा । लेकिन जब शहर में गुरुवार रात नौ बजे से करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। कुछ ही देर में शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए। मोती नगर, बड़ा चौराहा, आईबीपी चौराहा, आंबेडकर पार्क तिराहा के आसपास घुटनों तक पानी भर गया। आईबीपी चौराहा से सदर पुलिस चौकी और हरदोई पुल तक कई फिट पानी भरने से वाहन बंद हो गए। इससे रात 12 बजे तक यातायात रेंगता रहा। बड़ा चौराहा, सदर बाजार, कचौड़ी वाली गली, धवन रोड बाजार भी जलमग्न हो गए और दुकानों में पानी भर गया।

DM के आवास के सामने  पानी भरा 

गुरुवार को तेज बारिश कि वजह से DM आवास के सामने भी घुटनों तक पानी भरा रहा। हालत यह रही कि बारिश के 12 घंटे बाद भी नुरुद्दीन नगर, एबी नगर, पूरन नगर, रामपूरी, पीतांबर नगर, राजेपुर, शिव नगर, कल्याणी क्षेत्र की बस्तियां जलमग्न रहीं।

नहीं बन पाए  नाले


शहर में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए जिला प्रशासन ने दोनों मुख्य मार्गों पर 2.60 करोड़ की लागत से एक-एक किलोमीटर लंबे नाले बनाने को मंजूरी दी थी। इसमें रोडवेज बस स्टेशन से गांधीनगर तिराहा तक एक किमी नाला का निर्माण दिसंबर 2023 को शुरू हुआ था। और सिविल लाइंस से कब्बा सिटी ड्रेन तक एक किमी नाला का निर्माण अप्रैल 2024 को शुरू हुआ था। दोनों का काम अभी तक पूरा नही हो सका है।

10 दिन में साफ हो जाएंगे।

नालों की सफाई का काम करीब 80 फीसदी पूरा हो गया है, जो बचा है वह 10 दिन में साफ हो जाएंगे। जिन नालों पर अतिक्रमण हो गया है वहां ज्यादा दिक्कत हुई है।

- विवेक वर्मा, जलकल अभियंता, नगर पालिका उन्नाव
-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ