हाथरस हादसे पर क्या बोले CM योगी , अखिलेश यादव पर भी साधा निशान

 सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि  यह एक बहुत ही दुखद घटना है। सीएम योगी ने कहा कि बाबा की सीवादारों ने प्रशासन को अंदर नहीं जाने दिया। उन्होंने इस घटना को दबाने की भी कोशिश कि ।

CM योगी घटनास्थल पर

शराब और शबाब का आदि है बाबा ।

अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा 

सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा था । सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों को ऐसी दुखद घटनाओं पर भी राजनीति करना है , ऐसे लोगों की यह फितरत है की चोरी भी और सीन चोरी भी । सीएम योगी ने कहा कि हर कोई सज्जन  है  की फोटो किसके साथ है ।

इस घटना की तह में जाना जरूरी - सीएम योगी

आप लोगों ने इस बात को देखा होगा कि रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे हैं. इसकी तह में जाया जाएगा। जो निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं, उसकी तय में जाया जाएगा और जवाबदेही तय होगी. CM योगी ने आगे कहा कि इस हादसे में 31 ऐसे घायल हैं, जिनका हाथरस, अलीगढ़, एटा और आगरा के अस्पताल में जिनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं।
घटनास्थल पर पड़ी लोगों की चप्पलें 


 सेवादार भी दे रहे थे लोगों को धक्का -CM

सीएम योगी ने कहा कि सभी लोग यह बोल रहे हैं की हादसा कार्यक्रम के बाद हुआ है । जब इस कार्यक्रम में जो सज्जन वहां पर उपदेश देने के लिए आए थे, उनके कार्यक्रम के बाद जैसे ही जीटी रोड पर काफिला आया, तो उन्हें छूने के लिए महिलाओं का दल बढ़ा तो पीछे पीछे भीड़ गई और इसी के बाद वे एक दूसरे के ऊपर चढ़ते गए. सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे, जिसके कारण जीटी रोड के दोनों ओर रोड पर भी हादसा हुआ।

एडीजी आगरा की अध्यक्षता में होगी मामले की जांच

 CM योगी ने कहा कि इस हादसे के दौरान दुखद पहलू यह हुआ कि इस प्रकार के आयोजन में जो सेवादार प्रशासन को अंदर घुसने नहीं देते, उन्होंने ही दुर्घटना होने के तत्काल बाद या दौरान प्रारंभिक तौर पर मामले का दबाने का प्रयास किया । जब प्रशासन ने कार्रवाई की तो ज्यादातर सेवादार वहां से भाग गए। इस घटना की जांच के लिए एडीजी आगरा की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में इस घटना की तह में जाने के लिए कहा गया है। अभी तक हमारी कार्रवाई राहत और बचाव को आगे बढ़ाने के बाद आयोजको को पूछताछ के लिए बुलाना और हादसे के कारणों के बारे में उनसे पूछताछ करना और जिम्मेदारी तय करना था।

 इसके लिए एक जुडिशल जांच की जाएगी

CM योगी ने कहा कि हम इस बात को किसी भी तरह से नकार सकते कि यह घटना हादसा नहीं हो सकता है. यह हादसा है तो इसका जिम्मेदार कौन हैं. अगर घटना घटित हुई है तो फिर साजिश किसकी है. कौन इसके पीछे है. इसके लिए एक जुडिशल जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उन्हें इसकी सजा देना और इस घटना का दोहराव न हो, इसके लिए सुझाव और एसओपी बनाई जा सके जिसे आगे के आयोजन में लागू किया जा सके,यह कमिटी बताएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

8 मार्च 2025 breking news Bigapur

Karnataka Budget 2025

Goa Tourism Minister Rohan Khaunte Acquitted In Illegal Mining Case