Hot Posts

रतन टाटा के नाम से जानी जाएगी जगीरोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी, असम सरकार का फैसला

गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के लिए 20,000 रुपये का अनुदान उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है.


 

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक समाज कल्याण की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक पिछले 2 वर्ष से बंद चल रही व्यक्तिगत वैवाहिक अनुदान योजना को उत्तर प्रदेश शासन ने फिर से शुरू किया है ।

फिरोजाबाद के समाज कल्याण अधिकारी सूर्यकुमार मिश्रा के मुताबिक उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह योजना पुनः शुरू की गई है इस योजना में गरीब परिवार में कन्याओं के विवाह हेतु 20,000 रुपये का वैवाहिक अनुदान कन्या के अभिभावक को दिया जाएगा. 

  1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की प्रतिवर्ष आय 46080 होनी चाहिए।
  2. अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपके परिवार कि प्र है 560800 होनी चाहिए
  3. विकासखंड अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने के बाद समाज कल्याण विभाग पत्र परिवार को 20,000 रुपये की धनराशि परिवार के मुखिया के खाते में ट्रांसफर करेगा. 


https://udbaa.com/slider.php?section=General&pub=529771&ga=g&side=random

इसका आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ