संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Play quiz and win rewards

Loading…

jio latest rechrge: जिओ ने अपने तो सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया हैं ।

चित्र
Letest rechrge प्लेन : जैसा कि सभी जिओ ने रीचार्ज अपने प्लान की कीमती बड़ादी थी , इसके बाद जिओ यूजर लगा था जिओ सिम को पोर्ट कर रहे हैं जिओ यूजर्स को रोकनेके लिए जिओ कंपनी ने नए दो नए रिचार्ज प्लान घोषित किया हैं । व्हाट्सएप पर ताजा न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक करें जिओ ने अपने 149 और 179 वाले रीचार्ज प्लान को बंद कर दिया जिसे जिओ यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है । जिओ कंपनी ध्यान अपनी तरफ लाने के लिए कंपनी ने नए रिचार्ज लॉन्च किया जिसमें अच्छा यूजर एक्सपीरियंस है। चलिए जानते हैं नए रिचार्ज प्लान के बारे में।  जिओ कंपनी की तरफ से 189 रुपए का नया रिचार्ज प्लान आनेवाल है। इस प्लान में आपको 2GB इंटरनेट उत्तर की सुविधा मिलने वाली है । साथ ही यह रिचार्ज 28 दिनों तक सीमित है । मुझे इसका उपयोग 5G इंटरनेट में नहीं कर सकती हैं इसका उपयोगसोशल मीडिया मे वीडियो देखनेके लिए किया जा सकता है। इसी चार्ज प्लान में 300 एसएमएस फ्री में भेज या प्राप्त कर सकेंगे । अगर आप 479 वाले रिचार्ज प्लान से अपना फोन रिचार्ज करते हैं त...

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर राशन कार्ड से संबंधित नए नियम जारी किए गए

चित्र
Headlines  जारी किए जाएंगे नए राशन कार्ड  डिजिटल राशन कार्ड का आगमन  एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का विस्तार  सस्ता राशन  नये राशन कार्ड आवेदन के लिए आसान प्रक्रिया   हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े राशन कार्ड से सबंधित नियम  हम आपको बता दें कई सारे राज्यों में राशन केवाईसी कराई जा रही है, राशन कार्ड से संबंधित नए नियम भी जारी कर दिए गए ह। नियमों को आप आगे पोस्ट मैं पढ़ पाएंगे । डिजिटल राशन कार्ड का आगमन  हम आपको बता दें नये नियमों के अंतर्गत राशनकार्ड को डिजिटल रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा । इससे से धोखा धड़ी के मामले कम होंगे और धारकों की जानकारी सुरक्षित रहेगी , इसके साथ ही इसको अपडेट करना भी आसान है।  एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का विस्तार  इस योजना के अंतर्गत राशनकार्ड नियम में खास बदलाव किया जाएगा या नियम प्रवासी मजदूरों के लिए खास होने वाल है , इस नियम में अपने राशन कार्ड से कोई भारत में कहीं पर भी राशन प्राप्त कर सकता है , इससे प्रवासी मजदूरों को बहुत फायदा होगा। सस्ता राशन  इस नियम के लागू होनेक्षसे गरीब मध्यम वर्गके...

Dibrugarh Train Accident: यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा पर योगी का आदेश

 Dibrugarh Train Accident: यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 4 की मौत, 20 घायल  Dibrugarh Gonda Train Accident: घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. अभी तक इस दुर्घटना में 4 पैसेंजर के मौत की बात सामने आई है. झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है। एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हु...

18 जुलाई शाम की समस्त खबरें विस्तार में पढ़े।

चित्र
आज  की प्रमुख 5 सुर्खियाँ  NASA ने सौरमंडल के बाहर 6 नए ग्रहों की खोज करके रचा इतिहास।  प्रिंस हैरी ने 2024 ESPY में सेवा के लिए पैट टिलमैन पुरस्कार स्वीकार किया।   श्रेया गुप्ता ने कैडेट चैंपियनशिप 2024 में सेबर श्रेणी में कांस्य पदक जीता।    बेलारूस 35 यूरोपीय देशों के लिए वीज़ा-मुक्त नीति लागू करेगा।    भारतीय वैज्ञानिक प्रहलाद अग्रवाल और अनिल भारद्वाज को COSPAR में सम्मानित किया गया। सभी खबरें विस्तार में NASA ने सौरमंडल के बाहर 6 नए ग्रहों की खोज करके रचा इतिहास। नासा ने छह नए ग्रहों की खोज की घोषणा की है, जिससे हमारे सौरमंडल से बाहर कुल ग्रहों की संख्या बढ़कर 5,502 हो गई है। लगभग 31 साल पहले, 1992 में, वैज्ञानिकों ने पहले एक्सोप्लैनेट की पुष्टि की थी वैज्ञानिकों ने छह नए एक्सोप्लैनेट खोजे हैं - एचडी 36384 बी, टीओआई-198 बी, टीओआई-2095 बी, टीओआई-2095 सी, टीओआई-4860 बी और एमडब्ल्यूसी 758 सी। ये सभी सौरमंडल से बाहर हैं।  प्रिंस हैरी ने 2024 ESPY में सेवा के लिए पैट टिलमैन पुरस्कार स्वीकार किया। प्रिंस हैरी को गुरुवार रात 2024 ईएसपीवाई ...

17 जुलाई शाम की प्रमुख खबरें विस्तार में।

चित्र
 17 जुलाई शाम की प्रमुख खबरें  17 जुलाई की प्रमुख खबरें  कर्नाटक सरकार निजी नौकरियों में 50 से 70% कन्नड़ लोगों को शामिल करने का आदेश दया। एशियाई पैरा ओलंपिक समिति द्वारा दीपा मलिक को दक्षिण एशिया का APC नियुक्त किया गया। भारत की पहली नारकोटिक्स हेल्पलाइन 'MANAS' शुरू की जाएगी। INS दिल्ली को पूर्वी बड़े का सर्वश्रेष्ठ जहाज घोषित किया गया है। उत्तराखंड में हरेला उत्सव के साथ शुरुआत होगी सावन की शुरुआत । 1971 में आज ही के दिन हुआ था रवि किशन का जन्म। सभी खबरें विस्तार में  कर्नाटक मंत्री मंडल ने कन्नड़ लोगों के लिए आरक्षण की मंजूरी दी  कर्नाटक मंत्रिमंडल ने कन्नड़ लोगों के लिए IT चित्र सहित निजी नौकरियों में 50 से 70% आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी दी। इसका अनुपालन न करने पर कंपनी को 10000 से 25000 रुपए और प्रतिदिन ₹100 जुर्माना देना होगा।  स्थानीय उम्मीदवारों के पास कन्नड़ के साथ माध्यमिक विद्यालय का प्रमाण पत्र होना चाहिए।  कर्नाटक के श्रम मंत्री संतोष लाड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि निजी क्षेत्रों में कन्न...

डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने का प्रयास । किसने किया डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला?

चित्र

jio ने लांच किया 336 दिनों के लिए नया प्लान , प्लान की पूरी जानकारी पाने के लिए पूरी न्यूज़ पढ़ें

चित्र
हाल ही में जिओ समेत वोडाफोन एयरटेल अन्य कई   कंपनियों नाम यूजर्स के मोबाइल रिचार्ज पर 20 से 30% का बढ़ोतरी कर दी । इसके चलते यूजर्स परेशानी हो रही है। अगर आप चाहते हैं कि अगर आप राशन कार्ड ब्लॉक न हो तो इस पोस्ट को क्लिक करके जरूर पढ़ें  वीआई रिचार्ज प्लान वैधता डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग SMS पहले की कीमत नई कीमत 84 दिन 6GB हां 300 459 रुपये 509 रुपये 84 दिन 1.5GB प्रतिदिन हां 100 प्रतिदिन 719 रुपये 859 रुपये 84 दिन 2GB प्रतिदिन हां 100 प्रतिदिन 839 रुपये 979 रुपये   Jio rechrge प्लान लिस्ट  Old Price New Price Benefits Validity 155 189 2GB 28 209 249 1GB/Day 28 239 299 1.5GB/Day 28 299 349 2GB/Day 28 399 449 3GB/Day 28 479 579 1.5GB/Day 56 533 629 2GB/Day 56 395 479 6GB 84 666 799 1.5GB/Day 84              जिओ कंपनी की ओर से उपयोगकर्ताओं के लिए अभी के लिए नए प्लान लॉन्च किए गए हैं जिसमें कॉलिंग डाटा और मुफ्त SMS की सुविधा भी दी जा रही है यह अलग-अलग प्रकार के रिचार्ज प्लान है जिनको जिओ की ओर से यूजर्स की जरूरत के अनुसार ...

घर बनाने के पैसे मिलते ही 11 पत्नियों ने अपने पति को छोड़ दिया , जाने क्या है पूरा मामला।

चित्र
 PM आवास के अकेली ₹40000 की किस्त मिलने के बाद पति और उनके घर वाले परेशान हैं कि 11 पत्नियों ने अपने पति को छोड़ दिया।  Current News  आपका राशन कार्ड हो सकता है ब्लॉक और आप इसे बचाना चाहते हैं तो क्लिक करके पूरी न्यूज़ पढ़ें क्या है पूरा मामला? उत्तर-प्रदेश हैरान कर देने वाला मामला आया है। हम आपको बता दें, उत्तर प्रदेश  महाराजगंज के निचलौला ब्लॉग में पीएम आवास योजना की पहली किश्त मिलते ही 11 महिलाएं अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गईं। इस घटना के बाद प्रशासन इसकी जांच कर रही है। हम आपको बता दें वर्ष 2034 और 24 मैं 108 गांव मे 2350 लाभार्थियों का चयन हुआ था, इनमें से कुछ महिलाएं भी थी जब पीएम आवास योजना की 40000 की पहली किस्त पहुंची तो 11 पत्नी  अपने पति को छोड़कर अपनी प्रेमी के संग फरार हो गई । घर बनाने के लिए पैसे तो मिले लेकिन घर भी उजड़ गया। परिवार की सदस्य हैं परेशान  इस घटना से पीड़ित परिवारों का कहना है की सभी पत्नीयों के खाते मैं ही पैसा आया था। परिवार के सदस्यों को यह भय सता रहा है । उनका पैसा कोई और ना निकाल लें । इस वजह से परिवार के ...

अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो इस न्यूज़ को पूरा पढ़ें वरना आपका राशन कार्ड ब्लॉक हो सकता है।

चित्र
अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो यह न्यूज़ पूरी पढ़े। राशन कार्ड से संबंधित न्यूज़  अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो बहुत ही जरूरी हो सकती है , आपका भी राशन कार्ड ब्लॉक अगर आपने यह काम अभी तक नहीं कराया होगा हम आपको बताने की अगर आपने अपने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं कराई होगी तो आपका राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। आपका भी राशन कार्ड हो सकता है ब्लॉक जी हां अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की ईकेवाईसी नहीं कराई है तो आपका राशन कार्ड भी ब्लॉक कर दिया जाएगा।  ई केवाईसी कैसे कराएं  हम आपको बता दें की केवाईसी करने का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटेदारों को ही दिया है । आप अपनी कोटेदार से अपने कार्ड की केवाईसी करवा सकते हैं। केवाईसी के लिए आपकी राशन कार्ड का नंबर आपका कोटेदार आपसे लगा और आपका अंगूठा लगवाएगा । अंगूठा लगाते ही आपकी ई केवाईसी हो जाएगी और आपका राशन कार्ड कभी नहीं ब्लॉक होगा । आपकी राशन कार्ड से उन लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे जो लोग ई केवाईसी कराए जाने की दौरान अंगूठा नहीं लगाएंगे।  हम आपको बता दें कि ई केवाईसी सरकार क्यों कर रही है?  कई सारे राशन कार्ड धारको...

Unnao News: बारिश में बह गए उन्नाव के अफसरों के दावे, डीएम आवास के सामने भरा घुटनों तक पानी पढ़े पूरी न्यूज़

चित्र
Unnao डीएम आवास के सामने घुटनों तक पानी भरा तो नगर पालिका अध्यक्ष के घर को जाने वाली सड़क भी पानी में डूब गई। Unnao breking news  गुरुवार रात को उन्नाव में हुई एक घंटे की बारिश ने अफसरों के दावों की पोल खोल दी। हाथरस हादसे पर क्या बोली योगी आदित्यनाथ तेज बारिश से जलमग्न हुए रास्ते   नाला सफाई में पिछड़ने के बाद पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने 23 जून को दावा किया था कि जो भी नाले बचे हैं उन्हें 15 दिन में साफ करा लिया जाएगा । लेकिन जब शहर में गुरुवार रात नौ बजे से करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। कुछ ही देर में शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए। मोती नगर, बड़ा चौराहा, आईबीपी चौराहा, आंबेडकर पार्क तिराहा के आसपास घुटनों तक पानी भर गया। आईबीपी चौराहा से सदर पुलिस चौकी और हरदोई पुल तक कई फिट पानी भरने से वाहन बंद हो गए। इससे रात 12 बजे तक यातायात रेंगता रहा। बड़ा चौराहा, सदर बाजार, कचौड़ी वाली गली, धवन रोड बाजार भी जलमग्न हो गए और दुकानों में पानी भर गया। DM के आवास के सामने  पानी भरा  गुरुवार को तेज बारिश कि वजह से DM आवास के सामने भी घुटनों तक पानी भरा रहा। हालत यह ...

हाथरस हादसे पर क्या बोले CM योगी , अखिलेश यादव पर भी साधा निशान

चित्र
 सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि  यह एक बहुत ही दुखद घटना है। सीएम योगी ने कहा कि बाबा की सीवादारों ने प्रशासन को अंदर नहीं जाने दिया। उन्होंने इस घटना को दबाने की भी कोशिश कि । CM योगी घटनास्थल पर शराब और शबाब का आदि है बाबा । अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा  सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा था । सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों को ऐसी दुखद घटनाओं पर भी राजनीति करना है , ऐसे लोगों की यह फितरत है की चोरी भी और सीन चोरी भी । सीएम योगी ने कहा कि हर कोई सज्जन  है  की फोटो किसके साथ है । इस घटना की तह में जाना जरूरी - सीएम योगी आप लोगों ने इस बात को देखा होगा कि रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे हैं. इसकी तह में जाया जाएगा। जो निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं, उसकी तय में जाया जाएगा और जवाबदेही तय होगी. CM योगी ने आगे कहा कि इस हादसे में 31 ऐसे घायल हैं, जिनका हाथरस, अलीगढ़, एटा और आगरा के अस्पताल में जिनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं। घटनास्थल पर पड़ी लोगों की चप्प...

शराब आपसे लेकर के शवाब तक की आदी है, हाथरस वाले भोले बाबा । current News|| bole baba

चित्र
अपने आश्रम में नहीं आने देता है किसी गांव के व्यक्ति को क्योंकि इस बाबा को लगता की खुल जाएगी इसकी पोल । हाथरस  में भगदड़ में मरने वालों की संख्या 121 पहुंच गई है. . पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. इस बीच बाबा के आश्रम में रहने वाले रंजीत सिंह नाम के एक चश्मदीद ने भोले बाबा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. रंजीत सिंह के अनुसार भोले बाबा के पास कोई विशेष शक्ति नहीं है वो सिर्फ अपने पास विशेष शक्ति होने का ढोंग करता है। रंजीत सिंह ने मीडिया से  बातचीत में कहा कि मेरे पापा इनके आश्रम में 15 साल रहे हैं।  भोले बाबा का जहां गांव है हम वहीं से हैं. मेरा बचपन उसी गांव में गुजरा है. बाबा के पिताजी नन्हें बाबू थे, जो किसानी करते थे। पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद बाबा ने सत्संग का ढोंग रचाकर पहले अपने एजेंट तैयार किए. एजेंट इकट्ठा करने के बाद बाबा ने उनको पैस दिया. इसके बाद यहां लोग आने शुरू हुए. ये एजेंटों को पैसे देकर ये कहलवाता था कि उनको बाबा की ऊंगली पर चक्र दिख रहा है. जैसे बाबा बोलते थे उनके एजेंट वैसे ही बोलते थे. ऐजेंट बाबा के हाथ में ब...