रोहित शर्मा ( Rohit Sharma)ने अपने संन्यास के पीछे की वजह बताइए। न्यूज़ पढ़ें Current news पर ।। Cricket
कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी जुड़ गया है । कपिल पाजी और माही के बाद हिटमैन टीम इंडिया को ICC ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतने के तुरंत बाद रोहित ने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट से संन्यास (Rohit Sharma Retirement) लेने का एलान कर दिया । रोहित शर्मा सन्यास का जिक्र होने पर कैप्टन रोहित का दार्शनिक अदाज इंडियन क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की है. इसके बाद टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ((Rohit sharma)) का दार्शनिक अंदाज सामने आया है. रोहित ने कहा कि मैं बिलीव करता हूं कि जो लिखा है, वो होकर रहेगा. मुझे लगता है कि जो हुआ है, वो पहले से लिखा था. लेकिन मैच से पहले ये पता नहीं होता कि क्या लिखा है. यही तो खेल है, यही गेम है. नहीं तो हम लोग आराम से आते कि लिखा ही है। Rohit Sharma: भारतीय कप्तान ने संन्यास को लेकर वजह क्या बताई कि फैंस इसे "गंभीर तरीके" से डिकोड करने में लगे । शनिवार को टी20 विश्...