संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोहित शर्मा ( Rohit Sharma)ने अपने संन्यास के पीछे की वजह बताइए। न्यूज़ पढ़ें Current news पर ।। Cricket

चित्र
कपिल देव  और महेंद्र सिंह धोनी  जैसे  कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी जुड़ गया है । कपिल पाजी और माही के बाद हिटमैन टीम इंडिया को ICC ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं।  T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतने के तुरंत बाद रोहित ने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट से संन्यास (Rohit Sharma Retirement) लेने का एलान कर दिया । रोहित शर्मा  सन्यास का जिक्र होने पर कैप्टन रोहित का दार्शनिक अदाज इंडियन क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की है. इसके बाद टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ((Rohit sharma)) का दार्शनिक अंदाज सामने आया है. रोहित ने कहा कि मैं बिलीव करता हूं कि जो लिखा है, वो होकर रहेगा. मुझे लगता है कि जो हुआ है, वो पहले से लिखा था. लेकिन मैच से पहले ये पता नहीं होता कि क्या लिखा है. यही तो खेल है, यही गेम है. नहीं तो हम लोग आराम से आते कि लिखा ही है। Rohit Sharma: भारतीय कप्तान ने संन्यास को लेकर वजह क्या बताई कि फैंस इसे "गंभीर तरीके" से डिकोड करने में लगे ।   शनिवार को टी20 विश्...

India vs South Africa Score T20 WC final highlights: भारत ने जीता दूसरी बार t20 वर्ल्ड कप

चित्र
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 176 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। T20 world cup hilights  भारतीय टीम के किस प्लेयर ने कितने रन बनाए  भारत (176/7) रोहित शर्मा (कप्तान): 28 (26) विराट कोहली: 76 (52) सूर्यकुमार यादव: 3 (5) ऋषभ पंत: 12 (13) हार्दिक पांड्या: 10 (10) दिनेश कार्तिक: 15 (10) शिवम दुबे: 27 (20) अक्षर पटेल: 47 (23) जसप्रीत बुमराह: 0 (2) युजवेंद्र चहल: 0 (0) अर्शदीप सिंह: 0 (0) विराट कोहली ने बनाई सबसे ज्यादा रन  दक्षिणअफ्रीका की टीम ने किस प्लेयर ने कितने रन बनाए  क्विंटन डी कॉक: 20 (23) रेजा हेनरिक्स: 16 (15) एडेन मार्कराम (कप्तान): 35 (37) डेविड मिलर: 33 (26) रासी वैन डर डुसेन: 29 (25) हेनरिक क्लाउसन: 10 (8) ड्वेन प्रीटोरियस: 7 (7) कैसल केवर: 0 (2) तब्रीज शम्सी: 0 (4) एनरिच नॉर्त्जे: 6 (6) t20 2024 के रोमांचक मौका भारत में t20 विश्व कप में जीत हसिल की और t20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की अपने नाम किया । भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। और 176 रन का स्कोर बनाया । दक्षिण अफ्र...

राहुल और अखिलेश ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई के बहाने इशारे ही इशारे में क्या कह गए पूरी न्यूज़ पढ़ें । Current News Loksabha

चित्र
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के पास राजनीतिक सत्ता है, लेकिन विपक्ष देश की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है। इस बार विपक्ष देश की आवाज का प्रतिनिधित्व कर रहा है। लोकसभा में बुधवार को उनका चुनाव ध्वनि मत से बीजेपी सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।   विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी। बाद में नेता सदन और नेता विपक्ष ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के आसन तक लेकर गए ।इसके बाद पीएम मोदी और  विपक्ष के नेता ने उन्हें लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। इनके साथ-साथ अन्य नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी। इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव तंज कसते हुए भी नजर आए। हाइलाइट  राहुल गांधी कहा,''अध्यक्ष जी विपक्ष आपको आपके काम में मदद करेगा.हम चाहते हैं कि सदन ठीक से काम करे। अखिलेश ने आगे कहा कि आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो। हम आपके हर न्याय संगत फैसले के साथ खड़े हैं।  राहुल गांधी  बोले 18 वी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देते हुए राहुल गांधी...

Cricket match score

चित्र

राम मंदिर गर्भगृह में एक बूंद नहीं टपका पानी... जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह कहां से आया पानी

चित्र
नेशनल सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाया जा रहा है कि राम मंदिर के गर्भगृह पानी बरसात के पानी आने की बात की जा रही है । जिस पर राम मंदिर  ट्रस्ट के महामंत्री बोले चंपत राय कहा गर्भ ग्रह में कहीं से भी नहीं हुआ पानी का प्रवेश।  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में छत से पा मंदिर परिषद में बरसात केपानी का टपकने की ख़बर तेजी से फैलने के बाद, कई पक्षों ने उठाए सवाल। जिस पर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरीये कहा  जहां राम भगवान विराजमान है। वहां एक भी बूंद पानी छत से नहीं टपका है और न ही कहीं से पानी गर्भगृह में प्रवेश हुआ है। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नपेद्र मिश्रा पहले ही यह बताया था कि भवन निर्माण में कोई खामी  नहीं है। क्योंकि हर निर्माण की सीबीआरई के विशेषज्ञ करते हैं और उसका प्रमाण पत्र भी देते हैं। कहां से आया मंदिर के  गर्भगृह में बरसात का पानी  राम मदिर ट्रस्ट के महामंत्री बोले चंपत राय ने कहा गर्भगृह में कहीं से भी  पानी का प्रवेश नहीं हुआ है । प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग...

इन सात राज्य में बंद रहेंगे 10 जुलाई को स्कूल कॉलेज , बैंक और कार्यालय

चित्र
http://currentnewsallindia.blogspot.com/2024/06/7.html Current NEWS hi 2024-6-26 इन सा राज्य में बंद रहेंगे 10 जुलाई को स्कूल कॉलेज , बैंक और कार्यालय । holiday school, college closed सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के कारण 10 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है। हाइलाइट  चुनाव के कारण सात राज्यों में अवकाश घषित अवकाश के दिन भी मिलेगा कर्मचारी को पैसा  किन राज्यों में रहेगा अवकाश  10 जुलाई को चुनाव के चलते उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में चुनावी क्षेत्रों में अवकाश रहेगा।  हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान के कारण इन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाताओं के लिए सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों के लिए 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश दे दिया गया है। इस दिन का कर्मचारी का पैसा नहीं कटेगा। अवकाश के दिन भी मिलेगा कर्मचारीयों को पैसा  ...

U.P गांव की चमकेगी किस्मत , पढ़े योगी का नया आदेश

चित्र
http://currentnewsallindia.blogspot.com/2024/06/up_25.html Current NEWS hi 2024-6-25 U.P गांव की चमकेगी किस्मत , पढ़े योगी का नया आदेश मुरादाबाद और बरेली के गांवों की चमकेगी किस्मत, योगी सरकार ने शहरों का दायरा बढ़ाने की दी मंजूरी योगी सरकार ने  बरेली और मुरादाबाद का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। बरेली के 35 और मुरादाबाद के 71 गांवों को शामिल किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला  U.P सरकार ने पश्चिम यूपी के दो विकास अधिकरण बरेली और मुरादाबाद का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। बरेली में 35 और मुरादाबाद में 71 गांवों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। बरेली के 35 गांव के लिए लिया गया फैसला  बरेली विकास प्राधिकरण का गठन अप्रैल 1977 हुआ था, उस समय इसमें 198 गांवों को शामिल किया गया था। साल 2008 में बरेली विकास प्राधिकरण की सीमा में जरूरत के आधार पर 66 गांवों को शामिल किया गया। इनमें से 49 गांव नगर निगम बरेली, एक नगर पंचायत रिठौरा, एक नगर पं...

सिपाही से बने डेप्युटी S.P से वापस बन गए सिपाही आशिकी के चक्कर में यूपी पुलिस के CO साहब ने अपना demotion करवा लिया

चित्र
उन्नाव जिले की बीघापुर सर्किल में पोस्टेड डेप्युटी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया को demote किया गया।  डीएसपी कृपाशंकर कन्नौजिया  हाइलाइट्स उन्नाव के बीघापुर सर्किल में Posted थे डीएसपी कृपाशंकर कन्नौजिया  सहयोगी महिला सिपाही के प्रेम में पड़ गये थे कानपुर के होटल में पकड़े गए तो पुलिस विभाग का ऐक्शन गोरखपुर पीएसी में बतौर प्रथम कांस्टेबल वापस भेजा गया   लखनऊ/उन्नाव : अवकाश लेकर कानपुर में महिला सिपाही के साथ आशिक करना डेप्युटी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया को इस कदर भारी पड़ेगी उन्होंने सोचा न था। रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद हुई विभागीय जांच के नतीजे ने उन्हें डेप्युटी एसपी  से सीधे सिपाही बना दिया। साहब गोरखपुर स्थित पीएसी की जिस 26वीं वाहिनी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात थे। अब वहीं उनकी ड्यूटी सिपाही के रूप में वाहिनी व्यवस्था में लगा दी गई है।  घर में काम बताकर ली छुट्टी  घर में कम बात कर छुट्टी तो ली लेकिन घर नहीं पहुंचे । यह बात  जुलाई 2021 की है।  कृपाशंकर कन्नौजिया उस दौरान उन्नाव जिले की बीघापुर सर्किल में तैनात थे। सह...

U.P किरायेदारों के मकान मालिकों के लिए जरूरी खबर

चित्र
 C.M योगी आदित्यनाथ ने स्टांप और रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि इसका उपाय निकाल कर जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा, योगी आदित्यनाथ ने रेंट एग्रीमेंट के स्टांप रजिस्ट्रेशन शुल्क को कम करने के भी निर्देश दिए। Tency Stamp duty : CM  योगी आदित्यनाथ ने स्टांप और रजिस्ट्रेशन की online व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि इसका मसौदा बना कर जल्द निर्णय करवाया जाए। C.M योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आवासीय, अनावासीय और व्यावसायिक संपत्ति के किराए एग्रीमेंट के स्टाम्प रजिस्ट्रेशन शुल्क को कम करने के भी निर्देश दिये। इसके लिए एग्रीमेंट की प्रक्रिया को आसान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ लिविंग, बेहतर रिकॉर्ड और डाटा manegement के लिए स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन की online व्यवस्था आज की आवश्यक्ता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नियम 2024 के अंतर्गत मौजूद रजिस्ट्रेशन के कोडिफिकेशन, ई-रजिस्ट्रेशन और ई-फाइलिंग की संपूर्ण व्यवस्था पारदर्शी हो। ई-रजिस्ट्रेशन का कार्य सरकारी संस्थाओं और रेरा...

सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल । पूरी NEWS यहां पर पड़े

चित्र
 सस्ता मिल सकता है पेट्रोल डीजल अगर यह जीएसटी के दायरे में लाया जात है । क्योंकि जीएसटी की अधिकतम दर 28 प्रतिशत है। क्यों सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल  हमारे watsapp चैनल को फॉलो करें। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा की गुड्स एंड सर्विसेज को GST के दायरे मिलना चाहती हैं। अब राज्यों को इसके बारे में फैसला लेना है और वे साथ आकर दरें तय करें । पेट्रोल डजल  GST के दायरे में लाने से कैसे कम होंगी कीमत  आरक्षण पर क्या फैसला सुनाया गया पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी {एक्साइज ड्यूटी को एक्साइज टैक्स भी कहा जाता है. यह देश के अंदर गुड्स के प्रॉडक्शन और उसकी बिक्री पर केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स है. यह एक तरह का अप्रत्यक्ष टैक्स है. एक्साइज ड्यूटी को अब सेंट्रल वैल्यू ऐडेड टैक्स (CENVAT) भी कहा जाता है.} लगाई जाती है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा वैट वसूला जाता है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमीशन मिलाकर अंतिम कीमत आती है. उदाहरण के लिए वर्तमान समय मे...

होमगार्ड जवानों के लिए निकल गई 42000 पदों की भर्ती ।पूरी NEWS यहां पर पड़े

चित्र
मुख्यमंत्री योगी अतित्य नाथ ने 42000 पदो पर होमगार्ड जवानों के भर्ती के निर्देश दिए।  कानून व्यवस्था में डटे रहने वाली होमगार्ड जवानों की भूमिका के सात संख्या भी बढ़ेगी ।मुख्यमंत्री योगी अतित्य नाथ ने 42000 पदो पर होमगार्ड जवानों के भर्ती के निर्देश दिए। होमगार्ड जवानों की भर्ती 2121000 पदों पर दो चरणों में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड स्वयं सेवकों की कर्तव्य निष्ठा व सेवा भाव की सराहना करते हुए उन्हें आपदा मित्रों के रूप में तैयार की जाने का निर्देश दिया है। पेपर लीक करने वाला आरोपी  सैलरी  हम आपको बताते चलें कि होमगार्ड जवानों की 1000 से स्टार्टिंग मानी जा रही है। योग्यता  होमगार्ड जवान भारती के अप्लाई के लिए आपको कम से कम 12वीं किसी भी बोर्ड पास होना चाहिए। और उसकी उम्र 20 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।  कैस अप्लाई करे  भारती के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे                  A    pply        link

नीट पेपर लीक मामले के पीछे 'सॉल्‍वर गैंग', मास्‍टर माइंड गिरफ्तार । यहां पर पढ़ें पूरी खबर

चित्र
नीट पेपर लीक मामले में उ त्तर प्रदेश STF ( special task force) ने ग्रेटर नोडा के नीमका गांव के रहने वाले रवि अत्रि को गिरफ्तार किया है.   नीट पेपर लीक होने के देशभर की परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी बीच नीट  यूजी 2024 परीक्षा (NEET UG paper 2024) के लीक होने के मामले की कथित मास्टरमाइंड रवि अत्री को एसटीएफ में गिरफ्तार किया है।  इससे पहले भी लिख करने में इसका हाथ रहा।  रवि अत्री के बारे में बताया जा रहा है कि यह पहले भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लिक करने में ने में इसका हाथ रहा है। रवि अत्रि को 2012 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक करने में उसकी कथित भूमिका के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार भी किया था । रवि अत्रि PGI रोहतक में लिया था दाखिला रवि अत्रि के परिवार ने 2007 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी  के लिए रवि अत्री को कोटा भेजा था । 2012 में रवि अत्री ने परीक्षा पास कर ली और PGI रोहतक में दाखिला ले लिया । इसके बाद चौथे साल की परीक्षा में शामिल नहीं हुआ । अधिकारियों का कहना है कि अब वह परीक्षा माफियाओं के साथ मिल चुका ...

आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच में तेजी। क्लिक करके पुरी न्यूज़ पढ़ें।

चित्र
 ₹1500 में फर्जी कार्ड बना रहे थे ऑडियो भी वायरल हो रहा है।  मेरठ में ₹1500 में फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वाले रैकेट का ऑडियो सामने आने की बात प्रशासन में हलचल मच गई। आधार कार्ड में नाम देख कर दूसरे जिले में लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर खोल लेते हैं। अगर केवाईसी नहीं हुआ तो सामान नाम वाले की फोटो लगाकर आयुष्मान कार्ड बना देते हैं जो फर्जी होता है। 2021 में सांची के पास शिक़ायत भेजी गई थी लेकिन वहां के अधिकारी से टालते रहे। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य और सएमओ की ओर से फर्जी कार्ड बनाने बालों पर एफआईआर दर्ज करने की पहल करने के बाद सांची जांच करने में शुरू हुई ।

खराब इंजन की मरम्मत के लिए रेलवे पुल पर लटक कर पहुंचे लोको पायलट

 बिहार के समस्तीपुर रेलवे मंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर पनियहवा नरकटियागंज के बीच गुरुवार गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया। इसेठीक करने के लिए लोको पायलट और सहायक लोको पायलट पल पर लटकते हुआ रेंगते हुए उक्त स्थान तक पहुंचे। इसके बाद रेल की इंजन की मरम्मत का ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।  दोनों पायलट की इस साहसिक कदम उठाने के लिए ₹10000 सामूहिक पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा भी की गई।

प्रदेश सरकार ने परीक्षा लीक को रोकने के लिए क्या निर्णय लिया ? पूरी न्यूज़ यहां पर पढ़ें।

चित्र
 उत्तर प्रदेश में  पेपर लीक होन से बचने के लिए नहीं नीति बनाई गई । अलग-अलग कामों के लिए चार एजेंसियों का चयन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने ग्रह मंडल से बाहर परीक्षा देनी होगी। पेपर लिखो रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया निर्णय। पुलिस भर्ती और आरओ - एआरओ परीक्षा में नकल माफिया की सेंध के बाद प्रदेश सरकार ने अब भर्ती परीक्षाओं की पेपर लीक होने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की नीति मे व्यापक बदलाव किए हैं । अब कोई भी प्रतियोगी परीक्षा एक ही एजेंसी के की भरोसे नहीं होगी । अब प्रतियोगी परीक्षाओं को करनेके लिए चार एजेंसियों का चयन किया जाएगा । अब परीक्षार्थियों को अपने क्षेत्र से बाहर जाकर की परीक्षा देनी होगी। प्रत्येक पाली के लिए कम से कम दो प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे । यह नीति क्रमिक विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी की और से जारी की गई है।  कौन सी एजेंसी क्या कार्य करेगी?  पहले एजेंसी प्रश्न पत्र तैयार कर छाप आएगी वह उसे सभी जिलों की कोषागार मैं भेजेगी। दूसरी एजेंसी कोषागार से प्रश्न पत्र परीक्षा केदो तक पहुंच कर परीक्षा कर...

कितने रुपए में बेचा गया यूजीसी- नेट का पेपर

 यूजीसी नेट पेपर लीक मामले की शुरुआती जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक होने की जानकारी 17 जून कोमिल गई थी। गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को जानकारी दी गई इससे पहले भी प्रसारित होने के कारण इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया । पेपर 18 जून को अपनी समय  पर कराया गया  , पेपर होने के बाद सभी लोग टेंशन में तब आए जब टेलीग्राम पर मिले पेपर का परीक्षा के बाद यूजीसी नेट के दोनों सीफ्टो  के पेपर  का मिलान कराया गया पेपर पूरी तरीके से हग मैच हो रहा था। इसके बाद नता और शिक्षा मंत्रालय हरकतमें आया । तब यूजीसी के पास भी पेपर लीक की जानकारी पहुंच गई थी जिसे 5000₹ में कई शहरों में बेचे जाने की भी जानकारी मिली।  टेलीग्राम के जरिए देश भर में पहुंचा था पेपर।  परीक्षा से एक दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर।

आरक्षण पर पटना हाई कोर्ट ने क्या फैसला लिया? पूरी न्यूज़ यहां पर पढ़े।

चित्र
  पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए सरकारी नौकरी एवं शैक्षणिक संस्थानों के दाखिले में जाती आधारित आरक्षण को 65% करने वाले कानून को रद्द कर दिया है । मुख्य न्यायधीश के विनोद एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने गौरव कुमार एवं अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर 4 से 11 मार्च तक लगातार सुनवाई कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था , जिसे गुरुवारको सुनाया गया। क्या बदलाव हुआ था  SC पहले 16 % आरक्षण बाद में 20% ST पहले एक प्रतिशत आरक्षण बाद में दो प्रतिशत  OBC पहले 12% आरक्षण बाद में 18% आरक्षण  EBC पहले 18% आरक्षण बाद में 25% आरक्षण  बिहार सरकार ने जातिवार गणना कराई थी, उसके बाद इसी आधार पर ओबीसी, ईबीसी, दलित और आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया था। याचिका में राज्य सरकार द्वारा 21 नवंबर 2023 को पारित कानून को चुनौती दी गई थी, जिसमें एससी, एसटी, ईबीसी और अन्य पिछड़े वर्गों को 65 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को मात्र 35 प्रतिशत पद ही सरकारी सेवा में दिए जा सकते थे, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिश...